बेरमो जिला की मांग को लेकर धरने का 23वां दिन।
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट ---- बेरमो जिला मांग को लेकर 23वां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । मालूम हो कि तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समिति के संयोजक संतोष नायक को धरना स्थल पहुँच कर पूर्व मुखिया सीमा देवी ने अपने समर्थकों के साथ जन समर्थन दिया । सीमा देवी ने बताया की अधिवक्ता संघ के तत्वाधान मे जो जिला की मांग की जा रही है वह सही है । बेरमो की जनता की मांग भी बेरमो जिला बनाने को लेकर काफी खुशी है और उन्हें बहुत जल्द ही सरकार से जिला की मांग को पूरा करने की उम्मीद है । उन्होंने बताया की यदि बेरमो को जिला बनाया जाता है तो हमारे गरीब -गुरबे, किसान- मजदूर, विकलांग- असहाय लोगो के लिए आसान हो जायेगा । लोग जल्द जिला जाकर अपने कार्यों को कर के आसानी से अपने घर पहुँच सकते है । वही समर्थन मे आयी सभी महिलाये ने एक ही नारा सरकार के खिलाफ लगाई की हमें जिला दो या जेल दो, नारी शक्ति जाग उठी है । वहीं प्रत्येक दिन अलग अलग जगहों के लोग धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे है और धरने पर बैठे नायक जी का हौसला बढ़ा रहे हैं ।
वही बेरमो जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो धरने पर बैठे संतोष कुमार नायक का पूरा ध्यान रखे हुऐ है । इस मौके पर बासु कुमार डे, मो साबिर, राजकुमार यादव, हमीद अंसारी, सुधीर कुमार महतो, महादेव महतो (मुखिया चतरो चट्टी), बिंदिया देवी, वैष्णो रानी, कौलेश्वर रविदास, अरविन्द कुमार नायक, विकाश जैन पूर्व उपमुखिया, विमल प्रसाद नायक, अमित किशोर, विजय कुमार महतो, रुप किशोर महतो, रमेश कुमार गुप्ता, निरंजन महतो, शालीग्राम प्रसाद, महुआ कारक, शरण राम, विनोद कुमार गुप्ता, निरंजन महतो, शिव कुमार प्रसाद वर्मा सहित कई गणमान्य लोग धरने मे मौजूद थे ।
0 Comments