Translate

तेनुघाट में जेल बंदियो का नेत्र जांच कैंप का आयोजन

तेनुघाट में जेल बंदियो का नेत्र जांच कैंप का आयोजन। 
मो० शबा की रिपोर्ट 
तेनुघाट ---- तेनुघाट उपकारा में गुरूवार 28 दिसंबर को अनुमंडल अस्पताल के सहयोग से जेल बंदियों का नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें 27 बंदियों की नेत्र जांच की गयी । जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शंभू कुमार और श्री निवास कुमार द्वारा आंख जांच के कैंप में बंदियों की आंख जांच कर अपना अपना सहयोग किया । जिसमें लगभग 27 बंदियों ने अपने आँख का जांच करवा कर इसका फायदा उठाया । आँख जांच के बाद बंदियो ने बताया कि जेल में काफी समय के बाद आंख जांच का कैंप लगाया गया है । जिसमें सभी को काफी खुशी हुई और सभी ने अपने अपने आंख का जांच करवाएं । बंदियों के अनुसार आंखों में हमारी कोई शिकायत नहीं है । अगर होती तो त्वरित उसकी जांच कर इलाज करवाया जाता । इस अवसर पर जेलर नीरज कुमार ने बताया कि बंदियों द्वारा कई बार आंखों की समस्या के बारे में बताया गया था । जिसे लेकर जेल अधीक्षक अरुणाभ को जानकारी मिलने के बाद तेनुघाट जेल में नेत्र जांच कैंप लगाया गया । जिसमें बंदियो ने अपने आंखो का जांच करवा कर उसका फायदा उठाया । मौके पर कंपाउंडर संजय मंडल, विजय कुमार ने सहयोग किया ।

Post a Comment

0 Comments