भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
गिरिडीह --- गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन श्रधेय अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में उनके चित्र पर पूष्प अर्पित कर मनाया । इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक बहुत ही सुलझे हुए नेता थे । सदन में उनके व्यक्तव्य को विपक्ष भी पूरे ध्यान से सुनते थे ।उन्होंने कहा कि श्री बाजपेयी जी अपने कार्यकाल में देश को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाया, सवर्णिम चतुर्भुज योजना ला कर देश मे एक क्रांति लाये ।जिसके तहत देश मे सभी सड़को को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का कार्य किया । उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान चला कर अभूतपूर्व बदलाब करने का काम किया । उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों का आधुनिक रूप में विस्तार किया । उनके कार्यकाल में कारगिल युद्ध मे विजय प्राप्त किया । आज पूरे विश्व मे भारत को जो स्थान प्राप्त है, उसकी नींव उनके कार्यकाल में ही डाली गई थी । जिसे केंद्र की वर्तमान सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार कर रही है ।इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, ज़िला उपाध्यक्ष संजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, दीपक स्वर्णकार, मोती लाल उपाध्याय, बीरेंद्र वर्मा, दीपक शर्मा, अमित आर्या, नीलू सिन्हा, अनूप सिन्हा, ज्योतिष शर्मा, प्रकाश दास, हबलु गुप्ता, आदित्य यादव, अमित पासवान, अशोक सिंह, गोबिंद तुरी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Comments