मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- बेरमो जिला मांग को लेकर 24वां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है । मिथुन चन्द्रवंसी, तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास्तव, मुकेश कुमार धरना स्थल पर रात्रि सहयोगी के रुप मे बिता रहे है, और अनिश्चित कालीन धरना को पूर्ण शक्ति प्रदान कर रहे हैं । वहीं बेरमो जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो सहित संपूर्ण अधिवक्ता गण का भरपूर सहयोग मिल रहा ।अनिश्चित कालीन धरना को गति प्रदान कर रहे अनुमंडल के पंचायत प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, उपाध्यक्ष बबिता देवी, जिला परिषद सदस्य माला देवी, सुरेन्द्र राज, प्रल्हाद महतो सहित सैकड़ों मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य, समाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों, ब्यवसायिक वर्ग, संवेदक वर्ग तथा सभी राजनीतिक दल सहित सभी समुदायों का समर्थन मिला रहा है ।
मौके पर सुदामा तिवारी, संजीव कुमार महाराज, ज्ञानी प्रसाद नायक सीपीआई, जीवन राम झामुमो, नरेश राम महतो, मृणाल कांति देव, अधिवक्ता बासु कुमार डे, अरुण महतो, अरुण प्रसाद प्रजापति, वकील महतो, गुरुदास अड़ी, चतर्भुज नायक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।
0 Comments