मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट गोल्डेन जुबली मैदान में शुक्रवार को खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में चापी एकादश की टीम ने किंग एकादश आईएल की टीम को 46 रनों से हराया । पहले बल्लेबाजी करते हुए चापी एकादश की टीम ने प्रियांशु के 36 रन और पिंटू के 25 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 121 रन बनाए । वहीं आईएल की ओर से मनीष ने चार विकेट हासिल किया । जवाबी पारी में आईएल की टीम ने 75 रन ही बना सकी । चापी की ओर से पंकज ने चार विकेट हासिल किया। पिंटू कुमार को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । दुसरे मैच में छपरगरहा की टीम ने शास्त्री क्लब को चार विकेट से हराया । शास्त्री क्लब के कप्तान सुभाष कटरियार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए शास्त्री क्लब की टीम ने राज आर्यन के धुआंधार 16 गेंद में 28 रनों के बाद भी निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 60 रन ही बना सकी । छपरगढ़ा की ओर से सुलेमान ने तीन ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं पप्पू ने भी दो विकेट प्राप्त किया । जवाबी पारी खेलते हुए छपरगढ़ा की टीम ने ओवेद के 15 रन और सुलेमान के 10 रनों के बदौलत चार विकेट से मैच जीत लिया । मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले सुलेमान को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । मैच में अंपायर की भूमिका दीपक यादव, सौरभ सिंह और मोंटी कटरियार, कॉमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार और अमन कुमार तथा स्कोरर की भूमिका पीयूष कटरियार और टुकटुक कुमार ने निभाई ।
0 Comments