आज दिनांक 24 दिसंबर को यूके पब्लिक स्कूल बूटी,रांची के प्रांगण में विद्यालय का 17 वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाह्न 10.30 बजे समारोह के मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन आलोक कुमार दूबे ने समाजसेवी युवराज पासवान, विद्यालय के निदेशक डॉ उमाकांत यादव,सचिव रूपेश कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनु की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर सर्वप्रथम रागरंग कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गाण के साथ किया गया।कक्षा प्रेप से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों अभिभावकों का मन मोहित किया।धार्मिक, देश भक्ति, क्रिसमस, शिक्षा, सोशल मीडिया सहित विषयों पर बच्चों द्वारा प्रस्तुति पेश की गई।
पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा निजी विद्यालय सीमित संसाधनों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, निजी विद्यालय हमारे राज्य और देश की रीड की हड्डी हैं। सरकार को सरकारी विद्यालयों की तरह निजी विद्यालयों को भी आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा छोटे-छोटे ग्रामीण परिवेश में पठन-पाठन को संचालित करने वाले स्कूलों के बच्चे भी आज प्रतिस्पर्धा की दौड़ में आगे निकल रहे हैं।अगर चुनौतियां हैं तो अवसर भी काफी मिल रहे हैं, डॉक्टर इंजीनियर बनना ही एकमात्र सपना अभिभावकों का नहीं होना चाहिए। कला, संस्कृति, खेल,पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग,ड्राइंग हर क्षेत्र में आज बच्चों के लिए मार्ग प्रशस्त हो रहे हैं।सोशल मीडिया ऐसे प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
स्कूल की प्राचार्य डॉ अनु ने स्वागत भाषण किया और उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। प्राइमरी एवं सेकेंडरी के बच्चों के द्वारा मनमोहन नृत्य एवं नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी अभिभावक एवं अतिथिगण आनंदित हो रहे थे।
ज्वलंत मुद्दों पर आधारित पैरेंटल प्रेशर स्क्रिप्ट प्रस्तुत किया गया जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा। इस नाटक के माध्यम से अभिभावकों को यह संदेश दिया गया कि अपने सपने पूरे करने के लिए बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाया जाए।उन्हें उनकी इच्छा अनुसार जिंदगी जीने दे और अपना रास्ता खुद तय करने में सहयोग करें।
आलोक दूबे एवं युवराज पासवान ने उत्कृष्ट बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया।
विद्यालय के सचिव श्री रुपेश कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
0 Comments