Translate

रांची (Jharkhand)। झारखंड के सरकारी शिक्षकों के स्थानांतरण की अनुशंसा के लिए जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक

रांची (Jharkhand)। झारखंड के सरकारी शिक्षकों के स्थानांतरण की अनुशंसा के लिए जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक आहूत करने संबंधी दिशा-निर्देशों शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने जारी किया है। इसकी जानकारी उन्‍होंने 8 नवंबर, 2023 को सभी उपायुक्त को दी है। उपरोक्त दोनों कंडिकाओं के क्रियान्वयन के लिए 21 नवंबर, 2023 तक समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करने की बात कही है। सचिव ने लिखा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाईन प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है। प्रथम चरण में स्थानांतरण की कार्रवाई
1. अधिशेष शिक्षकों का स्थानांतरण (Surplus Teacher’s Transfer ),है। सरप्लस ट्रांसफर प्रक्रिया स्वचालित सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी, जिसमें विद्यालयों को शिक्षक छात्र अनुपात (PTR Ratio) में रखा जाएगा।

पोर्टल द्वारा डीएसई कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा के आधार पर आवेदकों द्वारा दी गई प्राथमिकता सम्बधी डेटा का उपयोग करते हुए आवंटन/ स्थानांतरण सूची तैयार किया जाएगा। जिला स्थापना समिति से निम्नलिखित कार्यों को पूरा करने का अनुरोध किया जाता है, ताकि स्वचालन तर्क विकसित किया जा सके

स्वचालित आवंटन तर्क को प्रभावी ढंग से विकसित करने के लिए समिति से अनुरोध है कि डीएसई कार्यालय द्वारा पहले से घोषित रिक्तियों की संख्या के आधार पर रिक्तियों का विषयवार प्राथमिकता वितरण (Subject wise priority distribution) प्रदान किया जाए। निम्न बिंदुओं पर विचार करते हुए प्राथमिकता तय की जा सकती है:

i. प्रत्येक विषय के लिए स्वीकृत पद

ii. लागू ग्रेड वेतन

iii. यदि लागू ग्रेड वेतन उपलब्ध नहीं है तो समिति रिक्ति को बंद/खारिज भी कर सकती है।

iv. निकटवर्ती विद्यालयों में समान विषय के शिक्षक की उपलब्धता

v. एक ही विद्यालय में एक ही विषय के शिक्षक की उपलब्धता

vi. उर्दू विद्यालयों में उर्दू शिक्षक की आवश्यकता

vii. जिले में छात्रों के हित में लागू कोई अन्य कारक

2. रिक्तियों के विषयवार प्राथमिकता वितरण (Subject-wise priority distribution) की घोषणा करने का प्रारूप / विहित प्रपत्र और संबंधित डेटा स्थापना समिति के लॉगिन पेज के बाद होमपेज पर उपलब्ध होगा।

3. समिति से अपेक्षा की जाती है कि वह रिक्तियों के विषयवार प्राथमिकता वितरण की अंतिम फाइल Excel फॉर्मेट तथा हस्ताक्षरित pdf प्रतियां पोर्टल पर अपलोड करेगी।

4. जिला स्थापना समिति की बैठक का अपेक्षित परिणाम

स्थापना समिति द्वारा स्वीकृत/अस्वीकृत किए जा रहे प्रत्येक आवेदन के लिए स्पष्ट कारणों के साथ बैठक की कार्यवाही और उक्त के अनुरूप पोर्टल पर संबंधित आवेदन के समक्ष कारण अंकित किया जाए।
रिक्तियों का विषयवार प्राथमिकता (Subject-wise priority distribution) वितरण Excel प्रारूप में और हस्ताक्षरित pdf प्रतियां भी पोर्टल पर अपलोड की जाए।
समिति को प्रत्येक आवेदन के लिए निर्णय (स्वीकृत/अस्वीकृत) लेना अनिवार्य है। यह भी सुनिश्चित किया जाना है कि कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहे।

Post a Comment

0 Comments