डीएसपी संजय राणा को गिरिडीह के नागरिक, सामाजिक सगठन तथा राजनितिक शखसियतो ने दी समारोह पूर्वक विदाई
गिरिडीह ----- गिरिडीह के सेवानिवृत डीएसपी संजय राणा को गिरिडीह के नागरिक, सगठनो तथा राजनितिक दलो के लोगो को ओर से आज समारोह पूर्वक विदाई दी गई।समारोह का आयोजन आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में किया गया। समारोह में गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू, जमुआ विधायक केदार हाजरा, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी समेत कई राजनैतिक व सामजिक संगठनों के लोगों के साथ गिरिडीह के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। समारोह में डीएसपी संजय राना को बुके, मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया गया। सबों ने श्री राणा के कार्यकाल की जम कर तारीफ़ की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत डीएसपी ने भी गिरिडीह के अपने कार्यकाल को याद किया और यहां के लोगों से मिले सहयोग की सराहना की।
0 Comments