गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता विनय मिश्र की अध्यक्षता में आपदा विभाग द्वारा संचालित कार्यों एवं आगामी शीतलहर को देखते हुए तैयारी संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान नदी तालाब जलाशय में डूबने से जिले में हुई मानव क्षति की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 9 लोगों की मृत्यु डूबने से हुई जिनमें से 04 लोगों मुआवजा की राशि दे दी गई है।
इस बीच गैस रिसाव एवं सर्प दंश से हुई दुर्घटना एवं मानव क्षति की समीक्षा भी की गई। वही बताया गया की सर्पदंश के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी जिसका मुआवजा भी प्रदान कर दिया गया है।
बताया गया कि सड़क दुर्घटना के कारण 08 लोगों के परिजनों एवं आश्रितों को मुआवजा की राशि दी गई है जबकि वज्रपात के कारण 06 मृतकों के आश्रितों को मुआवजा की राशि प्रदान की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि आपदा के कारण 10 पशुओं की क्षति भी हुई है जिसमें आठ पशु मालिकों को मुआवजे की राशि प्रदान की जा चुकी है।
इसके अलावा अपर समाहर्ता ने संबंधित अंचलाधिकारियों को भी आपदा के कारण दुर्घटना एवं मृत्यु से संबंधित रिपोर्ट जल्द से जल्द जिला को भेजने एवं इसमें जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं ठंड को देखते हुए शीतलहर में कंबल वितरण से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
बैठक में अपर समाहर्ता के अलावे जिला परिषद कि अध्यक्ष मोनिका किस्कू, संबंधित पदाधिकारी गण,सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments