पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी मौत इसे लेकर आज तेलोडीह रोड को परिजनों ने किया था जाम
गिरिडीह -- कल दोपहर लगभग 03 बजे के आसपास तेलोडीह पँचायत स्थित बड़कीटांड क्रेसर पुल समीप रेलखंड पर 39 वर्षीय मो0 आजाद ट्रेन की चपेट में आ गया । जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गयी थी । मृतक तेलोडीह पँचायत के कोड़वाडीह मो0 इम्तियाज का पुत्र है । आज परिजनों ने शव को रोड पर रख कर रोड को जाम किया था । मृतक के पत्नी ने बताया कि कल सुबह उसके दोस्त मोहम्मद नियाब अंसारी ने कॉल कर उसको बुलाया था और तकरीबन कल 12 बजे मृतक के पत्नी ने उसे फोन किया तो बताया कि हम अभी मो नायाब के साथ है । उसके बाद तकरीबन 3 बजे लगभग सूचना मिली कि मोहम्मद आजाद रेल की चपेट में आने से मौत हो गयी है । इस बाबत परिजनों का कहना है कि मोहम्मद नायाब अंसारी ने मेरे पति को जान बूझकर मार डाला है । इसी बाबत आज तेलोडीह रोड को जाम किया था और नायाब अंसारी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा था । इसकी सूचना पचम्बा थाना को मिलने पर मौके पर पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह पहुंचकर परिजनों को समझा बूझकर रोड को जाम से मुक्त कराया ।
0 Comments