उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रेप पीड़िता की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मुकदमे में सुलह नहीं करने पर बेखौफ आरोपियों ने रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए है। दरअसल, शारदीय नवरात्रि से पहले ही आरोपी जमानत पर जेल से रिहा होकर घर आया था। जिसके बाद से लगातार पीड़िता पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे। जब पीड़िता ने सुलह करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी।
0 Comments