Translate

स्थापना दिवस के अवसर पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने तेनुघाट स्थित बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा के आदम कद प्रतिमा पर मालार्पण कर नमन किया ।


मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- स्थापना दिवस के अवसर पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने तेनुघाट स्थित बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा के आदम कद प्रतिमा पर मालार्पण कर नमन किया । अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल के सभी जनता को स्थापना दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दिया तथा उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का आज जन्म दिवस है । आज ही 15 नवम्बर को झरखंड राज्य का दर्ज मिला था। बिरसा मुंडा की जयंती पर हर साल मनाया जाता है यह विशेष दिवस है । दरअसल, 15 नवंबर को स्वतंत्रता संग्राम के कई नायकों में से एक बिरसा मुंडा का जन्म दिवस है। इन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ जनजातीय समूह को एकजुट करने और अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया । इन्होंने लगातार आंदोलनों से अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था । पूरे देश में लोग बिरसा मुंडा को धरती बाबा के रूप में जानते हैं । विशेष रूप से, बिहार और झारखंड में लोग बिरसा मुंडा को भगवान की तरह पूजते हैं । अब उनकी जयंती को हर साल बतौर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर मुन्ना श्रीवास्तव, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, नियाज अहमद, रामू जी, विजय अंबस्ट आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments