Translate

नगर निगम क्षेत्र में पेयजल सुविधा और फॉगिंग मशीन का काम बेहतर हो - राजेश सिन्हा

 नगर निगम क्षेत्र में पेयजल सुविधा और फॉगिंग मशीन का काम बेहतर हो - राजेश सिन्हा

गिरिडीह ----- नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की घोर कमी है, सुबह शाम को पानी की सुविधा नहीं आती है । सुबह पानी आता है तो शाम नही आता, शाम आता है तो सुबह नही आता है, कभी कभी तो तो तीन चार दिन भी नही आता है । इसका उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और इसका जांच कमिटी नगरनिगम नहीं बनवाए । डीसी महोदय के द्वारा हो टीम गठन, इसके लिए भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा के प्रभारी राजेश सिन्हा गिरिडीह उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपेंगे। ज्ञात हो पेयजल कार्य में लगे कर्मी का कोई दोष नहीं है, उनको सुविधा नहीं दी जाती है, दवाब दिया जाता है कि सभी को बोलना सुविधा है । जांच में उभर कर आएगा, जांच में वार्ड में धरातल में जा कर पूछे कि सच क्या है । उपनगर आयुक्त महोदया भी इसको बेहतर जांच के लिए पहल कर सकती है, शुरुवाती जांच में ही गड़बड़ी साफ दिखेगा। दूसरा मुद्दा यह है कि नगरनिगम क्षेत्र में 36 वार्डो के लिए फॉगिंग मशीन के लिए केवल एक गाड़ी है । जो 36 वार्ड को जा भी नही पाती, फॉगिंग मशीन लगभग दस होने से यह काम आसान होता, एक दो महीने में निकलता है । मशीन जिसका दर्शन भी जनता नही कर पाती है। फॉग मशीन वार्ड में घूमते हुए कभी कभी देखा जाता है, जिससे मच्छड़ भागता नही बल्कि मच्छड़ और भी बढ़ जाता है।

Post a Comment

0 Comments