Translate

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अनुष्ठान के तीसरे दिन बड़ी संख्या में छठ वर्तियो ने गिरिडीह के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी भास्कर को अर्धय दिया

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अनुष्ठान के तीसरे दिन बड़ी संख्या में छठ वर्तियो ने गिरिडीह के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी भास्कर को अर्धय दिया

गिरिडीह ------ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अनुष्ठान के तीसरे दिन यानी आज रविवार को छठ वर्तियां ने गिरिडीह शहर के विभिन्न छठ घाट में पहुंचकर अस्ताचलगामी भास्कर को अर्धय प्रदान किया । चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व के तीसरे दिन यानी प्रथम संध्या वाले अर्घ्य देने के दिन विभिन्न छठ घाटों में पूरे विधिवत रूप से छठ वर्तियो ने छठ घाट पर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा स्नान करने के उपरांत पूरे विधि विधान से पारंपरिक तरीके से भगवान सूर्य को अर्धय दिया । खास तौर से गिरिडीह शहर के अरघाघाट, शिव शक्ति घाट, मेट्रोस गली घाट, शास्त्री नगर घाट, मानसरोवर तालाब, पचंबा बुढ़वा आहर तालाब, महादेव तालाब सीहोङीह, पुराना पुल, नया पुल घाट विभिन्न छठ घाट में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्धय प्रदान किया । छठ पूजा अनुष्ठान के चौथे व अंतिम दिन कल यानि सोमवार को पहले सुबह उदयी मान सूर्य को अर्धय देने के साथ ही इस महापर्व के अनुष्ठान का समापन हो जाएगा । इस मौके पर हर एक छठ घाट में छठ वर्तियों समेत श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली । वही इस पूरे पूजा अनुष्ठान को सफल बनाने में विभिन्न छठ घाट समिति के सदस्यों तथा पुलिस प्रशासन के लोगों की सराहनीय भूमिका देखने को मिली । वहीं तमाम छठ घाटों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था ।

Post a Comment

0 Comments