नामकुम प्रखंड सभागार में *आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम की निमित एक बैठक सभी जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में की गई ।आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम विभिन्न पंचायत में दिनांक 24 .11. 2023 से दिनांक 26. 12. 2023 तक होने वाली है जिसमें 29 विभागों के अधिकारी/ प्रतिनिधि भाग लेंगे। ग्रामीणों की समस्याओं का निष्पादन गांव में ही किया जाएगा ।मुख्य रूप से वैसे सभी कच्चे आवास वाले परिवार को अबुआ आवास हेतु आवेदन प्राप्त किया जाएगा। वैसे लाभुक जिनका कच्चा आवास है, अपना आधार, बैंक खाता, जमीन का रसीद, जॉब कार्ड के छाया प्रति के साथ अबुआ आवास का फॉर्म भरकर इस कार्यक्रम में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा बिरसा सिंचाई कूप ,प्रमाण पत्र से संबंधित, राजस्व से जुड़े मामले ,आयुष्मान कार्ड, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना ,किसान क्रेडिट कार्ड, कंबल वितरण ,बिजली बिल से संबंधित शिकायत आदि का निपटारा किया जाएगा । आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नामकुम प्रखंड के नोडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार एवं वरीय प्रभारी निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन ,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण रांची श्री रामवृक्ष महतो होंगे । यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगी। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पंचायत वार तिथि निम्न है, सिल्वे 24 नवंबर महिलौंग 25 नवंबर आरा 29 बड़ाम 30 नवंबर सोदाग 1दिसंबर राजाउलातू 2 दिसंबर सिदरौल4 दिसंबर बरगावां 5 दिसंबर रामपुर 6 दिसंबर खिजरी 7 दिसंबर कुटियातू 8 दिसंबर बंधुआ 9 दिसंबर टाटी पूर्वी 11 दिसंबर सीठियो 12 दिसंबर चंदाघासी 13 दिसंबर टाटी पश्चिमी 14 दिसंबर डूंगरी 18 दिसंबर हहाप 19 दिसंबर हरदाग 20 दिसंबर हुवांगहातू 21 दिसंबर हुड़वा 22 दिसंबर लाली 23 दिसंबर लाल खटंगा 26 दिसंबर निर्धारित है। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए सफल बनाएं ।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह, प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ,उपप्रमुख वीणा देवी, सभी मुखिया, सभी पंचायत समिति सदस्य ,महिला प्रसार पदाधिकारी श्रीमती रेणु कुमारी, अमर सिंह ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सौरभ सिन्हा ,पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे
0 Comments