राज्य स्तरीय कैडेट और सिनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह टीम देवघर के लिए रवाना
गिरिडीह ----- दिनांक 8 से 10 नवंबर को देवघर स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स, कुमैठा में होने वाले 23वी झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर एवं 9वी झारखंड राज्य स्तरीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह के सात सदस्यीय टीम आज गिरिडीह से देवघर के लिए रवाना हुई।गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह के 6 खिलाड़ी कृतिका बर्मन, पल्लवी साहा, सौरभ कुमार, अभिजीत सिंह, नयन भट्टाचार्य और नितिन कुमार, कोच आकाश कुमार स्वर्णकार और टीम मैनेजर मोहमद कुर्बान अली के साथ देवघर जा रहे है ।
उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिता झारखंड ताइक्वांडो संघ के देख रेख में देवघर जिला ताइक्वांडो के द्वारा आयोजित किया जा रहा है । जिसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों से लगभग 600 खिलाड़ी इस में भाग ले रहे हैं। जिसमें गिरिडीह जिले से भी 6 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा । उन्होंने बताया कि गिरिडीह के खिलाड़ी पिछले कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में लगातार पदक जीत के गिरिडीह का नाम रौशन कर रहे है । उन्होंने विश्वास जताया है की इस बार भी ये सभी खिलाड़ी अपने अपने आयु और वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीत के अपना स्थान झारखंड टीम में जरूर पक्का करेंगे। गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के मनोहर वर्मा, ज्योति कुमार, रोहित रॉय, शशिकांत विश्वकर्मा, राजकुमार, पंकज कुमार और अन्य खिलाड़ी तनिषा आर्या, सूफी परवीन, ज्यैनब परवीन, कोमल कुमारी, श्लोक कुमार, कृतार्थ, आयुष और अर्पिता ने इस प्रतियोगिता में जा रहे सभी खिलाड़ी को अपनी शुभकामना और जीत की अग्रिम बधाई के साथ आज गिरिडीह रेलवे स्टेशन से प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना किया ।
0 Comments