Translate

तेनुघाट चित्रगुप्त महा परिवार के द्वारा आगामी चित्रगुप्त पूजा की तैयारी को लेकर तेनुघाट चित्रगुप्त मंदिर का मरम्मती कार्य कराया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- तेनुघाट चित्रगुप्त महा परिवार के द्वारा आगामी चित्रगुप्त पूजा की तैयारी को लेकर तेनुघाट चित्रगुप्त मंदिर का मरम्मती कार्य कराया गया और रंग रोगन कराया जा रहा है । इस बारे में समिति के सचिव संजय अम्बष्ट ने बताया कि चित्रगुप्त पूजा हर साल की तरह इस साल भी पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा । साथ ही सामूहिक प्रीतिभोज का भी कार्यक्रम होगा । जिसमें पूजा के दिन सभी चित्रांश परिवार मौजूद रहेंगे । इस मौके पर संजय अम्बष्ट, रमेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, रतन कुमार सिन्हा, गोपाल जी विश्वनाथन, नीतेश कुमार, प्रीतीश आनंद छोटू, राहुल कुमार श्रीवास्तव सहित कई चित्रांश परिवार मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments