■ आज दिनांक 23 नवंबर 2023 को स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल बियाडा बोकारो में तम्बाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार एवं बालीडीह थाना क्षेत्र में छापामारी की गई।
================================
बोकारो :- आज दिनांक 23 नवंबर 2023 को स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल बियाडा बोकारो में तम्बाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य रंजीत कुमार के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मो० असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा सभी बच्चों को तम्बाकू के दुष्परिणाम, तम्बाकू में पाये जाने वाले जहरीले तत्व, तम्बाकू प्रयोग से स्वास्थ्य पर दीर्घ अवधी परिणाम, Second hand Smoke व उससे होने वाले नुकसान, तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र व तम्बाकू छोडने के उपाय, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान कैसे किया जाये और इसमें बच्चों की क्या जवाबदेही है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।स्कूल प्राचार्य रंजीत कुमार के द्वारा बच्चों को बताया गया कि तम्बाकू कई प्रकार के है जो मार्केट के अन्दर मिलते है कुछ स्मोकिंग वाले होते है और कुछ चबाने वाले। तम्बाकू किसी भी तरह से लिया जाये तो यह नुकसान करता है चाहे चबा कर, पी कर या मंजन के शकल में लिया जाये। ऐसे में हम सभी आज दृढ संकल्प लें कि आज से तम्बाकू न हम प्रयोग में लायेंगे और न ही हम अपने घरो में इसका उपयोग करने देगे। तभी यह कार्यक्रम सफल हो पायेगा और तब जाकर हम सब पहले अपने विद्यालय और फिर अपने देश को तम्बाकू मुक्त कर पायेगे।
जिला परामर्शी ने बताया कि स्कूल कार्यक्रम के पश्चात बालीडीह थाना प्रभारी के निदेशन में कुर्मीडीह एवं बोकारो स्टेशन के पास सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (COTPA-2003) की धारा 4 व 6ए, 6बी व ई-सिगरेट तहत नियमित जांच अभियान जिला छापामारी दल के सदस्य मो० असलम व बालीडीह थाना के कोटपा नोडल पदाधिकारी के द्वारा चलाया गया। जिसमें लगभग 29 दुकानों की जांच की गई जिसमें कुल 8 दुकानदारों व व्यक्तियों से कोटपा-2003 की धारा 4, 6ए व 6बी के उल्लंघन की स्थिति में अर्थदण्ड के रूप में 1450 रूपये की वसूली की गई और छापामारी के दौरान ई-सिगरेट पर विशेष अभियान का ध्यान में रखते हुये सभी दुकानों में जांच की गई जिसमे एक भी दुकान पर ई-सिगरेट नही मिला।
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य रंजीत कुमार, जिला परामर्शी मो० असलम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, बालीडीह थाना से कोटपा नोडल पदाधिकारी, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments