गिरिडीह ---- देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया गया । सदर प्रखंड गिरीडीह के सेना दोनी पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तिगगोजोरी के प्रांगण में बच्चों और अभिभावकों के बीच बाल दिवस मनाया गया । सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव विश्वबधु ने बताया कि देश भर में प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है । बच्चे देश और समाज के भविष्य हैं । खेल कूद, गीत, संगीत, भाषण प्रतियोगिता से इनकी प्रतिभा मे निखार आता है । स्कूल के शिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि हमारे बच्चे नियमित स्कूल आते हैं । बाहर से जो लोग चेक करने आते हैं, वे एमडीएम चेक करते हैं, गुणवत्ता चेक नहीं करते। वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, शिक्षिका कुसुम कुमारी आदि कई लोग मौजूद थे । चित्रांकन प्रतियोगिता में करिश्मा कुमारी प्रथम, सपना कुमारी द्वितीय तथा प्रीति बेसरा तृतीय, कविता में चीकू दास प्रथम आया । रिंकी कुमारी, आयुष कुमार, रिया कुमारी, रौनक कुमार, हिमांशु कुमार, मनीषा कुमारी आदि कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया। सभी को पुरस्कार दिया गया । मंच संचालन वज़ीर दास और जमेल किस्कू ने किया। शांति मुर्मू सीमा देवी, राजेश वर्मा, बबिता वर्मा भी मौजूद थे ।
0 Comments