रविंद्र ग्रंथगार काली पूजा कमेटी द्वारा मकतपुर बांग्ला स्कूल परिसर में धूमधाम और समारोह पूर्वक काली पूजा मनाई गई
गिरिडीह ---- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविंद्र ग्रंथागार काली पूजा कमेटी द्वारा मकतपुर के बांग्ला स्कूल परिसर में पूरे हर्ष और उल्लास के धूमधाम और समारोह पूर्वक काली पूजा मनाई गई । इसे लेकर दिवाली के दिन ही विधिवत तरीके से पूजा अनुष्ठान किया गया । इस मौके पर मकतपुर से बांग्ला स्कूल परिसर तक आकर्षक लाइटीग की व्यवस्था की गई थी । वही स्कूल परिसर के अंदर काफी आकर्षक पंडाल निर्माण कराया गया था । जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था । काली पूजा के मददेनजर इस बार भी काली मां की प्रतिमा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से मंगाई गई थी जो काफी भव्य और आकर्षक नजर आ रही थी । तीन दिन तक चले इस पूजा अनुष्ठान समारोह मे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की इस मौके पर शाम को मां की भव्य आरती के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जिसका लोगों ने काफी लुत्फ उठाया गौर तलब है कि पिछले 25 वर्षों से रविंद्र ग्रंथागर काली पूजा कमेटी द्वारा यहां पर काली पूजा का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है । जो कि लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है । वही इस पूजन उत्सव को लेकर बांग्ला स्कूल के बाहर मेले जैसा माहौल देखने को मिला । जिसका लोगो ने खूब आनंद उठाया । काली पूजा के प्रथम दिन यानी दीपावली के दिन पुजनों उत्सव के उपरांत भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था । जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनो जिन्होंने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया । वहीं अंतिम दिन मंगलवार को पूरे विधिवत तरीके से मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में भक्त जनों ने हिस्सा लिया । इसके पूर्व बंगाल रीति रिवाज अनुसार मां की विदाई से पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला भी किया गया । इस पूरे समारोह को सफल बनाने में रविंद्र ग्रंथाकर काली पूजा कमेटी के सदस्यों के अलावा पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा ।
0 Comments