Translate

अनुशासन, गाइडलाइन का पालन करने वाले पूजा समितियों को किया जाएगा पुरस्कृत: डीएम

अनुशासन, गाइडलाइन का पालन करने वाले पूजा समितियों को किया जाएगा पुरस्कृत: डीएम                        

सज्जन कुमार गर्ग 
मुंगेर।दुर्गा पूजा शांति पूर्ण संपन्न कराने हेतु ग्यारह अक्टूबर को आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सर्व सम्मति से दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा पूजा पंडालों में की गई व्यवस्था अनुशासन एवं उनदेश का अनुपालन साथ सज्जा, विधुत सज्जा आदि के आधार पर श्रेष्ठ तीन पूजा समितियों को चिह्नित कर पुरूस्कृत करने का निर्णय लिया गया था,इस आशय की जानकारी जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार के निर्देश  जनसंपर्क उपनिदेशक दिलीप देव ने देते हुए कहाकि उपरोक्त कार्य के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया हैं।कमिटी में सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पूजा पंडाल में प्रति नियुक्त वरीय पदाधिकारी हैं, उपनिदेशक  ने बताया कि कमिटी का दायित्व होगा कि सभी अनुज्ञप्ति प्राप्त सभी पूजा पंडालों का भ्रमण कर श्रेष्ठ का आकलन निर्धारित शर्तों पाकिंग व्यवस्था सजावट विधुत सज्जा सफ़ाई वोलिनटियर की तैनाती तथा विसर्जन एवं पूजा के लिए निर्धारित समय व मार्ग का पालन इत्यादि के मानकों के आधार पर किया जाएगा। दुसरी ओर जिला प्रशासन के निर्देश को लेकर जमालपुर की सभी पूजा समितियों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही हैं सभी बढ़-चढ़ कर अपने अपने अंदाज में तैयारी में जुटे हैं।

Post a Comment

0 Comments