सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। जिला मुख्यालय के जमालपुर स्थित श्री मारवाडी धर्मशाला प्रांगण मे श्री महामाया शक्तिधाम मंदिर में मांदुर्गा के नौ रूप की प्रतिदिन विधिविधान से पूजन किया जा रहे हैं मंदिर में मांदुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमा स्थापित हैं जहां नवरात्र पूजन के दौरान पूर्ण विधि विधान के साथ निष्ठापूर्वक आज मांदुर्गा के सप्यमं दिनका पुजन किया वही मांदुर्गा के दरवार को कुशल कलाकारों द्वारा फूल मालाओं से आकर्षक ढंग से श्रृंगार किया जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण बना रहा।वही संघ्या आरती के समय युवतियों की भीड़ लगी, शक्तिधाम मंदिर समिति अध्यक्ष जयशंकर शर्मा मंत्री गिरधर संघई,पूजा प्रभारी सुजीत संघई, राज कुमार शर्मा योगेश अग्रवाल, प्रकाश पंसारी, दिनेश जोशी सहित सभी सदस्य व्यवस्था में सहारनीय भूमिका निभा रहे हैं वही राज कुमार शर्मा ने बताया की नवमी पूजा ओर दशमी के दिन माता के दरवार में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।श्री शर्मा ने बताया कि नवरात्र के पूरे आयोजन में श्री मारवाडी धर्मशाला प्रबंध कार्यकारिणी समिति,श्री श्याम बाबा मंदिर समिति, श्री रानी सती दादी मंदिर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों काआयोजक के सफलतापूर्वक संचालन में पूर्ण सहयोग देरहे हैं।
0 Comments