Translate

शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए सड़क पर फिर से पुलिस ने की कारवाई मुस्लिम बाजार और शिवमुहल्ला में हुई कार्यवाही

 शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए सड़क पर फिर से पुलिस ने की कारवाई मुस्लिम बाजार और शिवमुहल्ला में हुई कार्यवाही


 गिरिडिह ---- दुर्गापूजा को ले कर शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डीएसपी संजय राणा की अगुवाई में आज फिर पुलिस सड़क पर उतरी। डीएसपी संजय राणा के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनूप केरकेट्टा समेत अन्य पुलिस अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस के जवान शामिल थे।

इस दौरान शिवमुहल्ला से होते हुए मुस्लिम बाज़ार तक अतिक्रमणकारियों को हटाया गया और उनका चालान भी काटा गया। साथ ही दुकानदारों को सख्त सड़क के किनारे दुबारा दुकान और वाहनों को नहीं लगाने की हिदायत दी गयी। इस दौरान डीएसपी संजय राणा ने बताया कि लगातार मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हो रही थी की सड़के जाम है। उस जाम से निजात दिलाने के लिए गिरिडीह पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। जो नियमों का उलंघन कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । जो सड़को पर वाहन लगा रहे है उनका चालान काटा जा रहा है । साथ ही कई स्थानों को वनवे भी किया गया है।

Post a Comment

0 Comments