नामकुम प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार द्वारा गांव टू गांव कार्यक्रम अंतर्गत राजाउलातू एवं लाली पंचायत का भ्रमण किया गया।
सर्वप्रथम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, स्वयं सहायता समूह की सदस्य एवं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने बीडीओ का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया, तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक-एक कर सभी विकास योजना जैसे मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप ,वीर शहीद हो पोटो खेल मैदान, दीदी बाड़ी योजना, 15 वें वित्त की योजना, आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना आदि की जानकारी दी एवं इन योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ लेने हेतु प्रेरित किया तथा ग्रामीणों की एक-एक कर समस्याएं एवं शिकायतें सुनी जैसे डीलरों द्वारा कम राशन देने, पीने की पानी की समस्या, सड़क बनवाने, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करने आदि समस्याओं से अवगत हुए। बीडीओ ने टीम बनाकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन सभी ग्रामीणों को दिया। साथ ही सभी लंबित आवासो को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरा कराने का निर्देश दिया गया तथा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, विद्यालय में मध्यान भोजन को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया, उनके द्वारा कहा गया कि बेहतर कार्य करने वाले आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, जलसहिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर महिला प्रसार पदाधिकारी श्रीमती रेणु कुमारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मरियम बानो, मिथिलेश सिंहा, कनीय अभियंता विश्वजीत यादव, ज्योतिष कुमार, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
0 Comments