![]() |
*दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विशेष साफ-सफाई, रोड लाइट, पेयजल आपूर्ति और विधि-व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।*
बैठक में केरकेट्टा ने विभिन्न क्षेत्रों व चौक-चौराहों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से कहा कि दुर्गा पूजा शुरू होने से दशहरा पर्व तक सभी प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई की जाय। इसे लेकर प्रवेक्षक एवं सफाई कर्मियों का रोस्टर तैयार किया गया, जिसकी निगरानी पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी। पानी के टैंकर की उपलब्धता आवश्यकता के अनुसार की जाएगी। यातायात प्रबंधन को लेकर एसडीएम ने आवश्यक निर्देश दिए। विशेष रूप से अष्टमी, नवमी और दशमी को आवश्यकता पड़ने पर रूट को डायवर्ट किया जाएगा। भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। बैठक में कहा कि शहरी क्षेत्र में लगाई गई सीसीटीवी व स्ट्रीट लाइट जो खराब स्थिति में हैं, उन्हें क्रियाशील किया जाय। त्योहार के दौरान सीसीटीवी के माध्यम से क्षेत्र में पूर्ण रूप से निगरानी रखी जाएगी। प्रतिमा के विसर्जन के लिए उचित लाइटिंग व साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर आवश्यकता के अनुरूप बैरिकेडिंग की जाएगी। गड्ढों को ठीक करने व खराब पड़े रोड की मरम्मत को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। वही केरकेट्टा ने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान जिला प्रशासन की ओर से आमजनों की सुरक्षा एवं सुविधा के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।
*विभिन्न विभागों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।*
उक्त बैठक का दौरान महोदया के द्वारा एन एच के अधिकारियों को एन एच रोड अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडाल स्थल तक पहुंचाने हेतु सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
वन विभाग के अधिकारियों को सड़कों में वृक्षों की झूल रहे डालियों को काटने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को सड़कों में क्षूल विजली तारों ठीक तरीके से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए ताकि वाहनों के आवागमन में असुविधा उत्पन्न ना हो।
उक्त बैठक के दौरान स्थानीय पूजा पंडाल समिति के सचिव एवं सदस्यों के द्वारा भी अपने-अपने वक्तव्य को रखा गया।
केरकेट्टा द्वारा निर्देश दिए गए कि विभिन्न पूजा पंडाल के समिति के सचिव के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा दिए दिए गए दिशा .निर्देशों का अनुपालन किए जाएं।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए की सघन छापेमारी अभियान चलाए जाए ताकि आगामी दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सके।
मौके पर निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा जेपीएन चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, गोपी कृष्ण, नगर थाना प्रभारी उपेंद्र महतों सहित अन्य पदाधिकारीगण व अनुमंडल कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे।
सवांददाता नीलकांत आर्य
0 Comments