रेल पुलिस उपाधीक्षक ने दुर्गा पूजा की तैयारी की समीक्षा
जमालपुर। दुर्गा पूजा के लेकर शहर में चहल-पहल बढ़ गयी हैं दुसरी ओर पर्व त्योहार के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों हजार रेलयात्री प्रतिदिन एक जगह से दुसरे जगह रेल सफर तय कर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं,इस दौरान रेल यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचें यह रेलपुलिस की पहली प्राथमिकता है।उपयुक्त बात रेल पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद ने रेल थाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताई,मौके पर राजकीय रेल थानाध्यक्ष राज किशोर पासवान मोजूद थें इस के पूर्व उन्होंने रेलथाना पहुंच कर दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की गई तैयारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ट्रेनो में भीड़ बढ़ रही है आपलोग लोग सचेत व चौकस रहें और ट्रेन तथा प्लेटफार्म पर विशेष निगरानी रखे, कहीं कोई परेशानी हो तो तत्काल वरीय पदाधिकारी से विचार-विमर्श करें उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है,डीएसपी आनंद नेबताया कि दर्जनों पुलिस पदाधिकारी और जवानो को जमालपुर स्थिय दौलतपुर के अलावा दशरथपुर अभयपुर में रेल लाइन के समीप दुर्गा पूजा मनाई जाती है और पूजा पंडाल में लगने वाली श्रद्धालुओं की भाड़ी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रेल पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है वही ट्रेनो में गस्ती बढ़ा दी गई हैओर चौबीस घंटेअलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिए।इसके उपरांत उन्होंने जमालपुर स्टेशन का जायजा लिएऔरआवश्यक दिशा निर्देश दिए,मौके पर रेल थाना के पदाधिकारी तथा जवान मौजूद थें।
0 Comments