Translate

अभाविप के मांग के बाद पीएचडी का प्रवेश परीक्षा शुल्क घटा



अभाविप के मांग के बाद पीएचडी का प्रवेश परीक्षा शुल्क घटा
आज दिनांक 18.10.2023 दिन बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची का प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय संयोजक शिवेंद्र सौरभ के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को 10 सूत्री मांगों को लेकर घेराव किया। विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांगे थी, जिसमे पीएचडी प्रवेश परीक्षा का शुल्क कम किया जाए , पीएचडी में योग विषय को सम्मलित करके अविलंब नोटिफिकेशन जारी किया जाए , धुर्वा स्थित जे.एन कॉलेज में ज़मीन घोटाला, यूनिफ़ार्म घोटाला, बालू माफ़ियाओ के द्वारा महाविद्यालय की ज़मीन पे अवैध रूप से कारोबार चलाना, इन सभी में महाविद्यालय पदाधिकारी की संलिप्त होने की आशंका है, रांची विश्वविद्यालय अविलंब संज्ञान ले कर जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करे, महाविद्यालय में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति हो, सभी कॉलेजों में किताबों और खेल कूद उपकरण अविलंब उपलब्ध कराया जाए..

डोरंडा महाविद्यालय एवं बेडो महाविद्यालय में जल्द NCC कोर्स की प्रैक्टिकल सुरू की जाये, रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सभी महाविद्यालय में भ्रष्टचार हो रहा है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में सत्र को नियमित चलाने व परीक्षा समय से लेकर समय पर परीक्षाफल जारी करने व 2023 - 27 सत्र में रिक्त सीटों के लिए एक बार पुनः पोर्टल खोलना सहित अन्य मांगों को लेकर कुलपति  का घेराव किया गया, ज्ञापन सौंपा गया,
कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि आठ दिनों के अंदर सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा, मौके पर अभाविप रांची विश्वविद्यालय संयोजक शिवेंद्र सौरभ ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की सारी मांगे छात्र हित में है अगर जल्द से जल्द सारे समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो परिषद छात्र हित में आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी।

मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री विशाल सिंह , विश्वविद्यालय संयोजक शिवेंद्र सौरभ , अंकित रंजन , कुणाल शर्मा , आनंद कुमार , कार्तिक गुप्ता , प्रेम प्रतीक , अमर सिंह , उत्कर्ष तिवारी , रोहित शेखर , आदर्श प्रसाद , अभिनव जीत , पवन नाग, प्रगति दुबे उपस्थित 

Post a Comment

0 Comments