Translate

कथारा कोलियेरी की प्राकृतिक एवं सामुदायिक संसाधन संवर्धन योजना के अंतर्गत कुडेदान एवं 75-75 सोलर लालटेन का वितरण

कथारा कोलियेरी की प्राकृतिक एवं सामुदायिक संसाधन संवर्धन योजना के अंतर्गत कुडेदान एवं 75-75 सोलर लालटेन का वितरण




कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियेरी की प्राकृतिक एवं सामुदायिक संसाधन संवर्धन योजना के अंतर्गत आज परियोजना कार्यालय के सभागार कक्ष में चार पंचायत - बोरिया उत्तरी, बोरिया दक्षिणी, कथारा एवं सरहचिया पंचायत के लाभूको के लिए 75-75 कुडेदान एवं 75-75 सोलर लालटेन पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति को उपलब्ध किया गया । कार्यक्रम के दौरान सतर्कता जागरुक्ता अभियान के विषय में चर्चा की गई । सभी लोगों को सतर्कता जागरुक्ता अभियान के अंतर्गत श्री दूर्गेश कुमार सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी, कथारा कोलियेरी के द्वारा सत्यनिष्टा सपथ दिलाया गया। पंचायत प्रतिनिधियों में बोरिया उत्तरी के मुखिया श्री कामेश्वार महतो, बोरिया दक्षिणी के मुखिया प्रतिनिधि श्री घनश्याम प्रसाद, पंचायत समिति श्री बैज्जू कुमार ,कथारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री सत्येन्द्र कुमार , पंचायत समिति श्रीमती निभा देवी एवं दुलारी देवी तथा सरहचिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने भाग लिया। कार्यक्रम में सी एस आर अधिकारी श्री चन्दन कुमार, पर्यवारण अधिकारी श्री अवनिश कुमार, कार्मिक प्रबन्धक श्री गुरु प्रसाद मन्डल उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments