यूरोपियन देशों में बाबा नाम का अलख जगा रहे आनंदमार्गी,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। योगनगरी मुंगेर के लौहनगरी जमालपुर में आयोजित विश्व-स्तरीय धर्ममहा सम्मेलन में भारतके विभिन्न राज्यों के अलावा दर्जनों देशों से आनंदमार्ग के साधक साधिकाएं संयासियों तथा सैकड़ों अनुयायी हिस्सा ले रहे हैं,इसी दौरान सम्मेलन स्थल पर आचार्य सहजानंद अवधूत एवं आचार्य योगानंद अवधूत जी से मुलाकात हुई चर्चा दौरान उन्होंने बताया की ताइवान जर्मनी सुडान रसिया सहित लगभग पचास यूरोपियन देशों में बाबा के संदेश को जन-जन तक अलख जगाने के कार्य में लगे हैं। सम्मेलन स्थल पर प्रसन्न मुद्रा में दिखे,संवाददाता से रुबरु होते हुए कहा कि बाबा की जन्मस्थली पवित्र भूमि जमालपुर आकर बड़ा आनंद आ रहा हैं,वही आनंदमार्ग गुरुगुल के महासचिव आचार्य रागानुगरा अवधूत भी भारत सहित विभिन्न राष्ट्रों की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।वही आचार्य जीव प्रेमानंद अवधूत आचार्य मुक्ति शरणानंद अवधूत आचार्य सत्यवेंदात ब्रह्मचारी तथा साधक सुनील आनंद सहित अन्य ने धर्ममहा सम्मेलन की व्यवस्था में सहारनीय भुमिका निभा रहे हैं, सम्मेलन के दौरान पुरा वातावरण बाबामय बना हैं चारों ओर अष्टधारी महामंत्र बाबा नाम केवलम गुंज रहे हैं।
0 Comments