Translate

नहाने के दौरान डूबे चार बालकों के आश्रितों को डीएम नेअनुग्रह अनुदानके चार चार लाख रूपये के चेक सौंपें,,

नहाने के दौरान डूबे चार बालकों  के आश्रितों को डीएम नेअनुग्रह अनुदानके चार चार लाख रूपये के चेक सौंपें,,                                
सज्जन कुमार गर्ग 
मुंगेर। समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिला पदाधिकारी
 जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पिछले दिनों लाल दरवाजा स्थित एक तालाब में नहाने के दौरान डूबे चार बालकों की मृत्यु के उपरांत आज उनके आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के आलोक में प्रत्येक मृतकों के आश्रितों को चार चार लाख रूपये के अनुग्रह अनुदान की राशि की स्वीकृत की गई है जो उनके खाते में अंतरित कर दी जाएगी। मौके पर जिला आपदा पदाधिकारी चंदनकुमार,अंचला धिकारी सदर प्रीति कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि विगत तेरह अक्टूबर को लाल दरवाजा निवासी अजीत कुमार के पुत्र आठ बर्षीय दिलखुश कुमार, अमरजीत राय के ग्यारह बर्षीय पुत्र अरनव कुमार,नीरज कुमार के तेरह वर्षीय पुत्र आकाश कुमार  तथा अरुण कुमार यादव केदस बर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मृत्यु लाल दरवाजाके पास एक तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गई थी,जोएकअत्यंत ही दुखद एवं हृदय विदारक घटना थी। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इसी के तहत आज उक्त मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में चार चार लाख रुपए की राशि का स्वीकृति दी गई है।

Post a Comment

0 Comments