Translate

पिछले दस दिनों से काम धंधा छोड़कर ग्रामीण बैठे है मैदान में

स्टेडियम बने अच्छी बात है,पर जिसका जमीन का दावा है उसको भी कागज से संतुष्ट करें अंचल अधिकारी - राजेश सिन्हा 

पिछले दस दिनों से काम धंधा छोड़कर ग्रामीण बैठे है मैदान में

गिरिडीह --- वनांचल कॉलेज के अंदर स्टेडियम बन रहा है, गिरिडीह के लिए खुशी की बात है । ऐसा गिरिडीह हाई स्कूल मैदान और पचंबा में तेतरिया ग्राउंड में भी बन रहा है । सरकार और वर्तमान प्रतिनिधि बधाई के पात्र है, किंतु वनांचल स्टेडियम के कुछ हिस्से में जो खाता नंबर 67, प्लॉट नंबर 43, हल्का नंबर दस में 79 डिसमिल खतियानी जमीन सोनवा चमार, भिखिया चमार आदि का है । उसपर दावा कर रहे है, पिछले दस दिनों से उपायुक्त, अंचल, अपर समाहर्ता, गिरिडीह विधायक, माले के प्रतिनिधि आदि आदि राजनीति पार्टी के पास जा रहे है कि जमीन निकाल दें या जमीन का मुआवजा दें सरकार किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस विषय में सभी माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के पास पहुंचे । श्री सिन्हा ने कागज का डिटेल्स देखा तो रसीद भी वर्तमान का कटा हुआ पाया । श्री सिन्हा ने कहा कि मामला अंचल का है और नगरनिगम का है । आप सब को क्लियर कर देना चाहिए कि जमीन सरकार की है या किसी और की, आपलोग दस दिन से ऐसे सब काम छोड़ कर बैठे है । तो एक बार और सभी गिरिडीह विधायक जी के पास जाए सब कुछ क्लियर बताए जाहिर है जल्द कुछ समाधान होगा। श्री सिन्हा ने संवेदक से भी बात किया उन्होंने कहा की सरकारी विभाग ने जो चिन्हित किया वहां काम लगाए है।दावा सही या गलत अंचल ही तय करेगा। हरसिंह रायडीह के स्थानीय सोलह लोगो का दावा है । श्री सिन्हा ने कहा एक बार उपायुक्त गिरिडीह और उप नगर आयुक्त से भी मिलकर बातो को रखे, जल्द समाधान होगा । ग्रामीणों ने स्टेडियम का स्वागत किया है किंतु मुवावजे की बात कही है । श्री सिन्हा ने कहा कि कागज हमलोग भी चेक करवाकर, जांच करवाकर उचित बात करेंगे, न्याय प्रिय बात करेंगे। श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि धरना या बैठक एसडीएम को लिखित रूप में देकर किया जाता है । श्री सिन्हा ने कहा कि बाकी दोनो मैदान तैयार हो रहा है वह सुचारू रूप से चल रहा है ।वनांचल वाला भी सब ठीक होगा, चूकि ज्यादातर न्याय पसंद वाले लोग ही है । बस अंचल के रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि लोग संतुष्ट हो सके।

बैठक में अंतू दास, गोवर्धन दास, महादेव दास, रूपलाल दास, जुगल दास, भुनेश्वर दास, पप्पू दास, रामेश्वर दास, राजू दास, मनोज दास, सुरेंद्र दास, प्रवीण दास, छोटू दास, गोपी दास, कैलाश दास, अशोक दास आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments