Translate

दुर्गा पूजा को लेकर किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई।उपायुक्त ,गोड्डा*


■  *उपायुक्त महोदय ,गोड्डा के द्वारा दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।*

*जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण ड्यूटी पर रहे तैनात, ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई।उपायुक्त ,गोड्डा*

*गोड्डा जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र  एवं विभिन्न प्रखंडों के  ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं, साथ ही विभिन्न पूजा स्थानों पर मंदिरों में दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है। ऐसे में दुर्गापूजा के दौरान आग, दुर्घटना एवं भगदड़ जैसे हादसों से बचने के लिए दुर्गापूजा समितियों को उपायुक्त महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।*
*उक्त आदेश का अनुपालन कराने के लिए जिला स्तर पर  प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों  सहित पुलिस कर्मियों के द्वारा निरंतर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है।*
*जिला के विभिन्न पंडालों में विधि व्यवस्था, सुरक्षा, साफ सफाई, यातायात व्यवस्था, मेडिकल की  सुविधाएं  जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई है।*
*विभिन्न पूजा स्थलों के पंडाल में प्रवेश एवं निकास द्वार हेतु अलग-अलग प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।*
*साथ ही साथ प्रवेश एवं निकास द्वार पर पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर की व्यवस्था,  मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार में प्रवेश के लिए कतारबद्ध लाईन लगाकर मंदिर के अंदर प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं।*
*भगदड़ एवं अत्यधिक भीड़ के बचाव के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के द्वारा पहले से योजना बनाकर उसे प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ साझा किए जाएं।*

*उपायुक्त महोदय के द्वारा दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पूजा समिति से अपील की गई है कि, जिला प्रशासन का सहयोग करें। पूजा के दौरान विधि व्यवस्था में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर भी बख्शा नहीं जाएगा। पूजा में मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से विशेष नजर रखी जा रही है,उन्होंने  कहा कि पूजा के दौरान मेला में लगने वाले दुकानदार एक ही जगह स्थायी रूप से दुकान को संचालित करें। वहीं पूजा आयोजन समिति के सदस्यों को वाहन पार्किंग के लिए स्थल व्यवस्थित करने का निर्देश दिया ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।*

*सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए कि विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक चौराहों पर पुलिस जवानों के द्वारा ईमानदारी पूर्वक कार्य किए जाएं,साथ ही साथ  गश्तीदल  असामाजिक तत्वों पर अपनी पैनी नजर रखें।  किसी भी प्रकार के  अफवाह से बचें और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी प्राप्त हो तो  स्थानीय थाना व कंट्रोल रूम को इसकी सूचना अवश्य दें।*




 

Post a Comment

0 Comments