Translate

जनता द्वारा सभी चयनित प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों और मीडिया बंधुओ से मेरा गुजारिश है

जनता द्वारा सभी चयनित प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों और मीडिया बंधुओ से मेरा गुजारिश है की अपने-अपने पंचायत के डीलर के ऊपर नजर रखें क्योंकि आप सभी को हक और सही मात्रा से कार्डधारीयों के बीच चावल गेहूं वितरण करने की जिम्मेदारी भी है लेकिन इससे कई गुना  ज्यादा नजर D.S.D एवं j.f.s.c (AGM एवं M O प्रखंड महागामा) के ऊपर रखा जाए क्योंकि गोदाम में ही चावल गेहूं और रुपऐ के चोरों का अड्डा है और किसी भी या कभी भी डीलर जैसा निगरानी या देखरेख करने वाला कोई भी नहीं है जिसके वजह से डीलरों को चावल गेहूं हाट बाजार से भी बत्तर तौल कर दिया जाता है एवं चावल गेहूं के गोदाम से से डीलर के घर तक पहुंचते पहुंचते चार-पांच जगह पर डीलरों को रुपया भी ले लेता है इस कारण डीलर बली का बकरा बन जाता है और कार्डधारीयों के बीच चावल गेहूं वितरण में डीलर मजबूर होकर गलती कर बैठता है और चोर कहलाता है मैं तमाम प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों और मीडिया बंधुओ से पुन: मेरा गुजारिश है की कम से कम महीने में एक दो मर्तबा DSD एवं jSFC महागामा के गोदाम में जाकर देखें हंसी भी आएगा और दुःख भी की आपूर्ति विभाग के मिली भगत से महागामा के गोदाम के संचालक के ऊपर कभी भी या किसी भी तरह का जांच या निलंबित नहीं किया जाता है इसके विपरीत डीलरों को बली का बकरा बनाकर और जांच कर निलंबित किया जाता है यही सच्चाई है मैं मु० सईद अंसारी (पूर्व मुखिया) पंचायत जियाजोरी प्रखंड महागामा जिला गोड्डा (झारखंड)27/10/2023 शुक्रिया धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments