Translate

तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान की सफाई अभियान तेनुघाट शास्त्री क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों के द्वारा करवाई गई


मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान की सफाई अभियान तेनुघाट शास्त्री क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों के द्वारा करवाई गई । जिसमें मैदान में भरी हुए घास, गंदगी को साफ कराया गया । इस बारे में क्लब के सदस्य सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद ईस मैदान में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाएगा । जिसमें मैदान की सफाई बहुत जरूरी थी । जनप्रतिनिधियों के द्वारा मैदान की साफ सफाई पर किसी प्रकार का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा था । इस बारे में उन्हें जानकारी भी गया, मगर जब उनका इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। तो हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों ने ही खुद साफ करवाने का संकल्प लिया और सभी मिलकर सफाई करेंगे । इस अवसर पर सतयम कटरियार, दीपक यादव, विक्की, मोंटी, पियूष, आयुष, शिवम, रामजीत, राज, अंशु, कृष, प्रिंस, अमन सहित कई अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments