Translate

ईश्वर की प्राप्ति के सुगम साधन कीर्तन है। गुंज रहे बाबा नाम केवलम के मंत्र,,

ईश्वर की प्राप्ति के सुगम साधन कीर्तन है।             
 गुंज रहे बाबा नाम केवलम के मंत्र,, 
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।जमालपुर के अमझर  स्थित कोलकाली के समीप आयोजित तीन दिवसीय      विश्वस्तरीय धर्ममहा सम्मेलन में 
देश के विभिन्न प्रदेशों एवं समुद्र पार केअनेक देशों से हजारों आनंदमार्गी साधक साधिका सम्मेलन स्थल पर 72 घंटे का "बाबा नाम केवलम"अखंड कीर्तन इस अखंड कीर्तन में अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र "बाबा नाम केवलम्"नाम जाप व गायन से पूरा वातावरण भक्तिमय तथा बाबामय हो गया हैं और यह सिलसिला रविवार तक जारी रहेगा।सम्मेलन में समुद्रपार से बाबानगर जमालपुर पहुंचे आनंदमार्ग के अनुयायिओं में काफी प्रसन्न मुद्रा में नजर आए और मदमस्त हो सामुहिक कीर्तन बाबा नाम केवलम के गायन पर झुमते रहे। मौके पर आचार्य कल्याण मित्रानंद अवधूत आचार्य सत्य देवानंद अवधूत आचार्य विमलानंद अवधूत आचार्य सत्याश्रयानंद अवधूत सहित अन्य साधक साधिका तथा संन्यासी मौजूद थें।

Post a Comment

0 Comments