सम्मेलन स्थल पर जारी हैं अखंड कीर्तन,,गुंजायमान हो रहे बाबा नाम केवलम,, पूरा वातावरण बना भक्तीमय,,
मुंगेर।योगनगरी मुंगेर के लौहनगरी जमालपुर में आनन्द मार्ग प्रचारक संघ के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय विश्व स्तरीय धर्म महा सम्मेलन के दौरान ब्रह्म मुहूर्त में साधक-सधिकाओं ने गुरु सकाश एवं पाञ्चजन्य में "बाबा नाम केवलम"का गायन कर वातावरण को मधुमय बना दिया।अखंड अष्टाक्षरी महामंत्र का गायन जारी है, जहां पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ हैं,कीर्तन स्थल पर धर्ममहा सम्मेलन में हिस्सा लेरहे झारखंड छत्तीसगढ़ हरियाणा उत्तर प्रदेश राजस्थान बिहार सहित अन्य राज्यों केसाथ ही सुंदरपार विदेशों से आए सैकड़ों अनुयायियों ने अखंड कीर्तन स्थल पहुंचकर अपनी अपनी हाजिरी लगाई और बाबा नाम केवलम गायन करते हुए परिक्रमा किया,बताया कि"सिद्ध महामंत्र के भाव तरंगों से बाबा नाम केवलम पूरे दुनिया में हो रहा हैं,बताया कि कीर्तन करने से सुख शांति मिलती है "बाबा नाम केवलम" कीर्तन अनन्य भाव का कीर्तन है।सम्मेलन स्थल व आसपास के क्षेत्र का पूरा वातावरण "बाबामय"बना रहा। नगर के आस्थावान श्रद्धालु लोग भी दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
0 Comments