Translate

सात दिवसीय योग शिविर का समापन

सात दिवसीय योग शिविर का समापन



गिरिडीह ----- आज दिनांक 14/10/2023 दिन शनिवार को दिनांक 8 अक्टूबर 2023 से पचंबा गिरिडीह के कोइरी टोला शिव मंदिर प्रांगण में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में सात दिवसीय योग शिविर का आज समापन हो गया। यह आयोजन सोशल मीडिया जिला प्रभारी पुष्पा शक्ति के मार्गदर्शन में सहयोग शिक्षिका शिल्पा देवी के द्वारा किया गया था। योग शिविर लगातार 7 दिनों तक चला और अलग-अलग दिन कई योग गुरुओं द्वारा शिविर लिया गया। कई योग शिक्षकों द्वारा यहां लोगों को योग आयुर्वेद और स्वदेशी की जानकारी दी गई। जिसमे भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, सपना रॉय, लक्ष्मी छाया आदि की भूमिका सराहनीय रही। आज सातवें दिन समापन के मौके पर योग प्राणायाम के साथ-साथ दीप यज्ञ का कार्यक्रम कराया गया । जिसमें यहां के योग साधकों के के साथ-साथ ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

दीप यज्ञ गायत्री विधि से पूनम राम और पुष्पा शक्ति के द्वारा कराया गया। यहां के लोगों में कभी काफी भक्ति भाव दिखा। भजन कीर्तन का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया। नवरात्रि के एक दिन पूर्व समापन के मौके पर लोगों ने प्रत्येक दिन योग करने का संकल्प लिया और यह क्लास कल से नियमित रूप से निःशुल्क लगाया जाएगा। क्लास स्थानीय निवासी सहयोग शिक्षिका शिल्पा देवी के द्वारा प्रत्येक दिन संध्या 4 बजे से लगाया जाएगा। आज के कार्यक्रम में जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, पूनम राम, यशोदा देवी, उषा बर्णवाल, शिल्पा देवी, चिंता देवी, चांदनी देवी, वार्ड पार्षद रानी देवी, संजू देवी, माला देवी, मीना देवी आदि काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments