Translate

विजयादशमी के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र मंगलवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- विजयादशमी के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र मंगलवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान शहर के साथ ग्रामीण इलाके के अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन भी हुआ। इस दौरान परंपरागत तरीके से तेनुघाट एफ टाइप सार्वजनिक दुर्गा मंडप, छाता चौक, तेनुघाट मार्केट, तेनुघाट शिविर संख्या 2 के प्रतिमा विसर्जन के लिए भ्रमण के लिए निकली। भ्रमण के बाद विसर्जन किया गया। इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तो की भीड़ जुटी थी। इससे पूर्व तेनुघाट एफ टाइप में लगे हुए मेला का बच्चे, महिलाएं सहित सभी ने आनंद उठाया। वहीं नवरात्रि के मौके पर तेनुघाट एफ टाईप दुर्गा मंडप मे गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने अपनी पत्नी के साथ विधिवत हवन किया और माँ से अर्शीवाद प्राप्त किया । वहीं डॉ महतो ने क्षेत्र की सुख – समृद्धि की कामना की । शारदीय नवरात्र के महानवमी पूजन को लेकर तेनुघाट एफ टाईप चौक, छाता चौक, न्यू मार्केट और 2 न के मंडप पर श्रद्धालुओं का पूजा और हवन करने को लेकर पूरा उत्साह देखा गया । पूजा समिति के द्वारा कुंवारी पूजन का भी आयोजन किया गया जिसमें मुकेश कुमार, प्रशांत पाल, शालीग्राम प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव और मिथलेश कुमार के द्वारा पूरा सहयोग किया गया । वहीं पूजा समिति के सदस्यों ने बताया की एफ टाईप दुर्गा मंडप में 1964 से पूजा होती आ रही है । साथ ही बताया की यहां का पूजा का महत्व अलग ही है । इस मंडप की खासियत यह है की यहां जो भी मन्नत मांगा जाता है वह पूरी होती है जिसके वजह से लोगो की श्रद्धा भी अधिक रहता है । बता दें की यहां लगभग 10 किलोमीटर से लोग पूजा मे सम्मिलित होते है और संध्या आरती के बाद आसपास के बच्चों के द्वारा डांडिया का नृत्य प्रस्तुत किया जाता है । वही तेनुघाट में महिलाओं ने विजयादशमी के दिन सिंदूर खेला का भी खेला गया। इस बारे में महिलाओं ने बताया कि आज माता की विदाई हो रही है फिर अगले साल माता आएगी और धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएंगे । वही तेनुघाट एफ टाइप में विजयदशमी के दिन रावण दहन का आयोजन किया गया । इस बारे में पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि रावण दहन का मतलब होता है की बुराई पर अच्छाई की जीत और हम सभी को बुराई छोड़कर अच्छाई को अपनाना है।



Post a Comment

0 Comments