जमालपुर भागलपुर रेल खंड में भगवान भरोसे ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग,,,, ट्रेन में छीनतई गिरोह का एक कुख्यात चढा रेल पुलिस के हत्थें
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। यात्रीगण सावधान रहें
इन दिनों मालदा रेल मंडल क्षेत्र के जमालपुर - भागलपुर रेलखंड में सफर के दौरान रेलयात्रियों के
सामान गायब करने छीनतई की करने की घटना लगातार बढ़ रही हैंवही यात्रियों के बीच दहशत कायम,कई यात्रियों ने सवालिए लहजे में कहा की रेल यात्रा सुरक्षित मानी जाती है परंतु इन दिनों की रेलयात्रियों के साथ घट रही घटनाएं,रेल की सुरक्षित यात्रा रेल पुलिसप्रशासन की उदासीनता के वजह से अब रेल यात्रीभगवान भरोसे रेल यात्रा कर रहे हैं,वही रेल सुरक्षा एजेंसी भी सक्रिय हो गयी हैं,और पिछले दिनोंजमालपुर रेलवे स्टेशन से करीब दो किलो मीटर की दूरी पर स्थित वायलेग के निकट बदमाशों ने जयनगर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में हथियार दिखाकर लूट पाट की घटना को अंजाम देकर व रेल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की धत्ता बताए हुएआराम से चलते बने थे।इस दौरान ट्रेन खुल गई
और पीड़ित रेलयात्री सुनील कुमार पांडेय के बयान पर लूट पाट घटनाकी प्राथमिकी राजकीय रेल थाना भागलपुर में दर्ज कराई इस के बाद आरपीएफ और रेल पुलिस ने संयुक्त रूप से वरीय पदाधिकारी के निर्देश परबदमाशों को ढूंढने निकल पड़ें दो दिन लगातार छापेमारी अभियान की के बावजूद पूरीसफलता नहीं मिल पा रही थी,तो विहार पुलिस के सहयोग से घटना में शामिल एक शातिर बदमाश को हथियार व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयनगर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में तीन लुटेरे मुंगेर रेलवे स्टेशन पर यात्री के वेश में सवार हूएऔर ट्रेन के सवार रेलयात्रियों से हथियार का भय दिखा लूटपाट मचाना शुरू कर दिया। जहां रेलयात्री दहशत में आ गए, लुटेरों ने सिर्फ सुमन कुमार पांडेय और संतोष कुमार का ही नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक रेलयात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया रेलयात्रियों से जो मिला उसे लेकर वे सीधा वाईलेग के समीप उतर कर बड़े आराम से चलते बने, यह भी बताया कि ट्रेन में लुटेरे आराम से रेलयात्रियों के साथ लूटपाट मचाते रहे,और ट्रेन में तैनात स्काट कर रहेरेल पुलिस के जवानों को घटना की भनक तक नहीं लग पाई।यह एक बड़ा सवाल रेलसुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के बीच बना रहा है।
घटना के बाद से इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनोंके रेलयात्री सहमे सहमे रहते हैं उन्हें लगातार अब यह भय सताता रहता है कि इसरेलखंड से ट्रेन सुख शांति से गुजर जाए। सूत्रों ने बताया कि जमालपुर रेलवे स्टेशन के समीप वायलेग पर ट्रेनो पर घटना को अंजाम देने के बाद आराम से उतर कर निकल जाते हैं यह क्षेत्र अपराधियों की शरणस्थल बना है बताया कि गिरफ्तार अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ें होने की बात भी सामने आ रही हैं वही
गिरफ्तारी आरोपी से रेल पुलिस केवरीय पदाधिकारी की पुछताछ लगातार जारी हैं,इस संबंध में रेल पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की शिनाख्त में पुलिस जुटी है।जल्द ही घटना में शामिल बदमाश पुलिस गिरफ्त में होगें। उन्होंने कहा कि रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस पूरी तरह सजग हैं। वहीइस संबंध में राजकीय रेल थान थानाध्यक्ष राजकिशोर पासवान ने बताया कि ट्रेन लूटपाट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।आरोपित के पास से एक देशी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया गया है।आरोपी पूछताछ जारी है।
0 Comments