खंडोली डेम का पानी बिना फिल्टर दस दिन से पिलाया जा रहा है : राजेश यादव व राजेश सिन्हा
नगरनिगम दो टाईम पानी 36 वार्ड को नहीं दे पा रहा है,पेयजल के टेंडर लेने वाले से है बड़ा सवाल
गिरिडीह ---- माले नेता राजेश यादव ने एक दिन पहले डेम का निरीक्षण किए थे । जिसमे काफी कमियों का उजागर किया था । श्री यादव ने बताया कि ब्लीचिंग की कमी है, प्लांट का स्टार्टर खराब है, पैनल खराब है, प्लांट के मजदूरों को खतरा है। दस दिन से फिटकरी, चुना, ब्लीचिंग नही है । डायरेक्ट डेम का पानी सप्लाई किया जा रहा है, नगरनिगम के अधिकारी इसका संज्ञान जल्द ले । ज्ञात हो कि पेयजल आपूर्ति का ठेका लेने वाले कर्मी को केवल दस हजार देते है । जबकि 15,000 पर साईन कराते है, यह भी जांच का विषय है । श्री यादव ने कहा है कि जल्द ठीक नहीं किया सारा सिस्टम तो होगा आंदोलन। वही माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा लगातार 36 वार्ड के लिए आवाज उठाते रहते है । उन्होंने कहा की अफसर चाहे तो किसी नेता की भी जरूरत नहीं है ।खुद कर सकते है कार्य, किंतु ईक्षा शक्ति की घोर कमी होती है, दूसरा जो पावर वाले होते है स्वतंत्र कार्य करने भी नहीं देते है । इसलिए ऐसा प्रोब्लम है, दूसरा बड़ा प्रोब्लम है को भी कर्मी आवाज उठाते है उनको चिन्हित कर के हटा दिया जाता है । दो टाईम नगर निगम पानी नहीं दे सकता है जबकि टेंडर दोनो समय का लिखित लिया गया है। 36 वार्ड बन तो गया है किंतु 30 वार्डो के लिए आधा अधूरा सुविधा प्रदान किया जाता है । खंडोली के आलावा भी चनक से भी पानी का प्रोब्लम ठीक किया जा सकता है ।किंतु पहल नही के बराबर है । श्री सिन्हा ने कहा की आजादी से पहले से गिरिडीह में नगरनिगम में पानी की समस्या झेल रहे है । इसको सुधार करने की जरूरत है, सिन्हा ने जनता को भी बोला है कि माले से जुड़े उनका साथ दीजिए, गिरिडीह बदल जाएगा, वरना जैसे झेलते है झेलते रखिएगा, कोई सुनने वाले नही है।
0 Comments