Translate

15वीं जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत 7th बटालियन सीआरपीएफ कैंप गिरिडीह से 20 युवक एवं यूवतियों को लखनऊ उत्तर प्रदेश भेजा गया

15वीं जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत 7th बटालियन सीआरपीएफ कैंप गिरिडीह से 20 युवक एवं यूवतियों को लखनऊ उत्तर प्रदेश भेजा गया

गिरिडीह ---- 7 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जिला गिरीडीह के तत्वाधान में 15वीं जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत द्वितीय बैच लखनऊ उत्तर प्रदेश के लिए जिसमें 10 युवा एवं 10 यूवतियां शामिल है, उन्हें भेजा जा रहा है । यह बैच लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 27/10/2023 से 20/11/2023 तक आयोजित कार्यक्रम मे सामिल होगा । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित नक्सली प्रभावित राज्यों के आदिवासी युवक एवं यूवतियों को देश के अति विकसित शहरों में भ्रमण कर कर वहां की कला एवं संस्कृति की जानकारी हासिल करेगा । साथ ही साध इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों कौशल विकास शैक्षिक और रोजगार के अवसर पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में हो रही तकनीकी और औद्योगिक उन्नति को आदिवासी युवक एवं यूवतियों के समक्ष उजागर करना है । उक्त कार्यक्रम के आयोजन के दौरान 7 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारी नवीन विश्वकर्मा उप कमांडेंट तथा डॉ विवेक त्रिवेदी (चिकित्सा अधिकारी ) एवं नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के नियर परवेज (A.P.A) तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments