Translate

भागलपुर,कला संस्कृति एवम युवा विभाग एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवम जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में बिहार राज्य के युवाओं में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान

भागलपुर,
कला संस्कृति एवम युवा विभाग एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवम जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में बिहार राज्य  के युवाओं  में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान एवम उनकी प्रतिभा को निखारने एवम विकसित करने के उद्देश्य से   सैंडीस कंपाउंड भागलपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में द्वितीय बैडमिंटन प्रतिभा कार्यक्रम   (U-15,U-17U19) बालक /बालिका दिनांक 28/092023 से दिनांक 30/09/2023  तक आयोजन कराया जा रहा है। इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम  में  30  जिलों के लगभग 200 खिलाड़ियों (बालक/बालिका)  के भाग लेने का  अनुमान है। उक्त प्रतिभा खोज कार्यक्रम  का  उद्घाटन निदेशक –सह–सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना  श्री पंकज कुमार राज कुमार भा0 पु0 से0 , एवम अन्य के द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था।जिसमे लगभग 250 बालक एवम बालिका  बैडमिंटन खिलाड़ीयों  ने अपना निबंधन कराया गया है। जानकारी मिलने तक पटना, दरभंगा, मोतिहारी, लखीसराय, पूर्णिया सहरसा अररिया मुजफ्फरपुर भागलपुर सुपौल आदि जिले के लगभग 100 खिलाड़ी (बालक/बालिका) पहुंच चुके हैं। बालक खिलाड़ीयो का आवासन स्थल अग्रसेन धर्मशाला भागलपुर तथा बालिका खिलाड़ियों का आवासन स्थल सैंडीस कंपाउंड स्थित खेल भवन–सह– व्यायामशाला भवन को बनाया गया है।   बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के ओर से सभी खिलाड़ियों का आवासन एवम भोजन के निःशुल्क व्यवस्था की गई है। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में योग्य खिलाड़ियों की प्रतिभा की जांच बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा प्रतिनियुक्त श्री सत्यजीत सहाय सचिव जिला बैडमिंटन संघ भागलपुर, श्रीमती आकांक्षा कुमारी राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी–सह– लिपिक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, मिथिलेश कुमार NIS कोच – सह – शारीरिक शिक्षक हाई स्कूल बभंगावा, संपूर्ण जोशी लिपिक सचिवालय कोषागार पटना जयंतो राज हाई स्कूल गौरीपुर समेत कुल 12 तकनीकी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई है।प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवासन समिति एवम भोजन समिति में मो0 नसर आलम, कुंदन कुमार, राजवर्धन कुमार, किरण कुमारी, पूजा कुमारी,ज्योति कुमारी,अभय कुमार मिश्रा सतीश चंद्र मृणाल किशोर एवम अमीर खान इत्यादि के द्वारा  जिम्मेदारी पूर्वक कार्य किया जा रहा है।यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार के द्वारा दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments