पुलिस अधीक्षक ने किया आदर्श थाना जमालपुर का निरीक्षण,, आगामी पर्व त्योहार पर पुलिस रहेगीं अलर्ट मोड में,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।
मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने आजआदर्श थाना जमालपुर पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक क़ो पुलिस बल द्वार एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,वही उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाना के विभिन्न मामलों की संचिकाएं को बारी बारी से देख ओर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली ओर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हूए थानाध्यक्ष सेकहा कि आगामी पर्व त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर आप लोग सचेत रहें पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पर्व त्योहार में छोटी छोटी बातों के कारण विधि व्यवस्था की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं आपलोग विधि व्यवस्था बिगड़ने ना पाए तैयारी आरंभ करें साथ ही कहा कि पर्व त्योहार के दौरान बदमाशों की भूमिका भी काफी सक्रिय हो जाती है। ऐसे मेंजरूरी है कि हाल के दिनों में जो बदमाश जमानत पर जेल से बाहर आए हैं,उनकी गतिविधियों का भौतिक
सत्यापन करें। यह भी पता लगाएं कि वर्तमान में वह क्या कर रहा है। कहीं फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं है। अगर ऐसेकिसी बदमाश की गतिविधियां अब भी जारी हैं तो ऐसे बदमाशों की सुचि तैयार करें फिर कार्यवाही,उन्होंने आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश देते हुए कहा किपर्व त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना हमलोगों की जिम्मेदारी भी हैं। मौके पर पुलिस निरीक्षक पप्पू कुमार शारदा, एसआई ज्योति कुमारी,डॉ सुषमा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।पुलिस अधीक्षक नेथाने में दर्ज विभिन्नकांडोंके अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की जानकारी करते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या औरअन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। वही एसपी ने पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की समस्याओं से भी अवगत हुए।
0 Comments