Translate

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया भव्य जुलूस शामिल हुए गिरिडिह विधायक

या नबी या मोहम्मद से गूँजमान हुआ शहर

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया भव्य जुलूस शामिल हुए गिरिडिह विधायक

गिरिडीह - गुरुवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय में उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर अल्हबीब रजा मस्जिद भण्डारीडीह, पचम्बा, मोहनपुर, बोडो, बनखनजो, आज़ाद नगर चैताडीह, माथाडीह से जुलूस निकाला गया और मौलाना आज़ाद पर जमा होने के बाद भृमण करते हुए बरवाडीह कर्बला मैदान में एक सभा, जलसा के सकल में तब्दील हो गया । जिसमें कई गणमान्य लोगों के साथ गिरिडिह विधायक सुदीब्द कुमार सोनू शामिल हुए । रंग बिरंगी पोशाकें और हाथों में इस्लामिक और तिरंगा झंडा लिए हुए बड़े और छोटे छोटे बच्चे जुलूस का शोभा बढ़ा रहा था। बताते चलें कि हजरत मो साहब का जन्मदिन, ईद मिलादुन्नबी का त्योहार, पैगम्बर हजरत मोहम्मद आखरी नबी थे । उनका पैदाइस (जन्म) अरब के मक्का शहर में अरबी महीने के 12 रब्बिल अव्वल 571 ई में हुआ था और उसी तारीख को 63 वर्ष की उम्र में वफात(देहांत) हो गया । इसी के यादगार में यह त्योहार मुस्लिम समुदाय में बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ सौहादपूर्ण माहौल 12 रब्बिल अव्वल को मनाया जाता है। हजरत मोहम्मद कबीला के हासमी खानदान से थे, उस खानदान में बनु हासिम एवं बनु माइया दो जोडवां बच्चा पैदा हुए जिनका पीठ जुड़ा था, बाद में बैधकीय उपचार से दोनों को अलग कर दिया गया । एक बनु हासिम से पैगम्बर हजरत मोहम्मद का खानदान और दूसरा से यजीद का खानदान चला। हजरत मोहम्मद सच्चाई और इस्लाम धर्म को कायम करने के लिए दुनियाँ में उतारा गया था, जिसका बिरोध यजीद ने किया । चूंकि यजीद दुनियाँ में बुराई और बातिल के तरफ था, वर्षों जंग हुई, हजरत मोहम्मद का सारे खानदान कुरबाइयाँ दी । आखिर में अल्लाह तआला के इरशाद से सच्चाई और पूरी दुनियां में अमन व शांति के लिए जीत आखरी नबी पैगम्बर हजरत मोहम्मद की हुई और इस्लाम कायम हुआ। इसी की खुशी में यह त्योहार पूरी दुनियाँ के मुस्लिम समुदाय प्रति वर्ष धूम धाम से मनाया जाता है। इस मौके पर भंडारीडीह के नौजवान कमेटी ने फल सरबत व टॉफी का वितरण कर भाईचारा एकता का मिशाल कायम किया । वहीं सदर मो तस्लीम, पूर्व सदर मो महबूब, मो सादाब, मो रियाज़, पुलिस प्रशासन के साथ जुलूस को शांति से निष्पादन के लिए अपने समर्थकों के साथ खड़ा रहा। वहीं त्योहार का शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा चौक चौराहे पर सुरक्षा का पुख्ता किया गया था। मौके पर सदर तस्लीम अंसारी, उमर मुख्तार, मो खालिद, मो वसीम, आज़ाद खान, नूर मुखिया पार्षद ओबैदुल्लाह, सहित अन्य गणमान्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments