@GopalSh93408187
झारखंड/ साहिबगंज
आज सिदो कान्हो सभागार में वन प्रमंडल कार्यालय द्वारा जिले में पर्यावरण संवर्धन की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए ग्रीन बैंक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त राम निवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, विद्यालय से आए छात्र एवं खनन पट्टा धारीयों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल पदाधिकारी ने बताया कि पृथ्वी पानी पवन प्रकाश एवं आकाश के शुद्ध रहने से सभी जीवधारी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं प्रकृति को दस प्रभावित करने वाले कारकों को पहचान कर उन पर यथाशक्ति नियंत्रण एवं उपयोग करना हित कारक है। वर्तमान समय में दैनिक जीवन में प्लास्टिक से बने पैकिंग का अत्यधिक उपयोग हो रहा है। उपयोग के पश्चात यह प्लास्टिक पैकेट यात्रा बिखरकर विभिन्न समस्याओं को जन्म देते हैं इस पृष्ठभूमि में इसके निदान की दृष्टि से प्रयास करने के लिए ही ग्रीन बैंक कार्यक्रम की पहल की जा रही है।
जिसके माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोगों में चेतना उत्पन्न करना, पर्यावरण के प्रति उत्पन्न चेतन को कार्य रूप में परिवर्तित करना, पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों ग्रहणियों एवं पुरुषों को सतत सक्रिय सहभागी बनाना, घरेलू प्लास्टिक की उद्देश्य पूर्ण संग्रह एवं पौधा उगाने में उपयोग आदि ही इसका उद्देश्य है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खनन पट्टा धारियों एवं क्रशर संचालक भी उपस्थित थे। जिन्हें इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अपने खनन क्षेत्र में भी कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करने की अपील की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि वन विभाग द्वारा की गई पहल सराहनीय इसके माध्यम से हम प्लास्टिक को रिसाइकल कर सकते हैं तथा इसे उपयोग में लाया जा सकता है उन्होंने कहा कि जिले को माननीय एनजीटी का विशेष दिशा निर्देश प्राप्त है जिसकी अधीन जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है एवं जिला सभी मानव का अनुसरण भी कर रहा है उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल पर क्रेशर संचालक एवं खनन पट्टाधारियों का प्रशिक्षण कराकर उनसे ले आउट प्लान लिया गया तथा यह भी सुनिश्चित कराया गया कि वह कैसे पेड़ लगाए एवं कैसे उनकी देखरेख करें आगे अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि कई क्रशर संचालकों ने बेहतर कार्य किया है एवं ग्रीन बेल्ट डेवलप किया इसी प्रकार आप सभी क्रशर संचालकों को भी ग्रीन बेल्ट तैयार करना है। जिससे खनन कार्यों से उत्पन्न हो रहा डस्ट बाहर न जाए हमारी हरियाली बनी रहे एवं पर्यावरण में डस्ट आदि ना रहे इसके लिए आप सभी को कई दिशा निर्देश पूर्व में भी दिए गए। जिसका सभी ने अनुसरण किया तथा इस धूल कण से जिले को निजात भी मिला है। इसी प्रकार जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बेहतर हुआ है। परंतु हमें मिलकर और सहयोग की आवश्यकता है। हमें ग्रीन बेल्ट तैयार करने में आप सभी की सहभागिता का आवश्यकता है इसलिए आप सभी दिए गए मानकों का पूरी तरह से अनुपालन करें एवं अपने क्षेत्र को हरित बनाएं।
उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि जिला किसी प्रकार के अवैध खनन, परिचालन एवं अवैध खनन कार्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसमें आप सभी भी अगर ऐसे किसी भी अवैध खनन संबंधित क्रियाकलापों की सूचना मिलती है तो हमें सूचित करें ताकि इस पर कार्रवाई हो सके एवं जो लोग पूरी तरह से एनजीटी एवं खनन मानकों का अनुपालन करते हुए सही ढंग से क्रशर संचालन कर रहे हैं उन्हें कोई दिक्कत ना आए तथा हमारा पर्यावरण भी प्रदूषण न हो।
कार्यक्रम के दौरान ग्रीन बैंक के कार्य प्रणाली एवं रूपरेखा कवित्री जानकारी दी गई। बताया गया कि कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालयों के बच्चे अपने-अपने घरों में उपयोग किए जाने वाले प्लास्टिक पाउच जैसे दूध तेल या ऐसे ही पाउच में आने वाली सामग्रियों की थैली का कलेक्शन करेंगे। इन पाउच तथा थैलियों को वह अपने स्कूलों में जमा करेंगे जहां से वन प्रमंडल विभाग इन पांव में औषधीय पौधे उगाएगा।
वहीं बताया गया की बेतौना नगर वाटिका भी खोली गई है जहां इन एकत्रित किए गए पूछ में औषधीय पौधे उगाए जाएंगे तथा इनका वितरण किया जाएगा। सभी क्रशर संचालकों से यह भी कहा गया कि वह इन पौधे को अपने क्रशर प्लांट एवं घरों में भी लगा सकते हैं साथ ही आमजन भी वाटिका से यह पौधे ले सकते हैं।
0 Comments