Translate

पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण का हुआ समापन।

@GopalSh93408187

झारखंड/ साहेबगंज

      उद्यान विकास योजना अंतर्गत जेएसएलपीएस आईटीसी द्वारा चयनित जिले के तीन प्रखंड उधवा,तालझारी एवं मंडरो में चलाई जा रही उद्यानिकी के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज श्रीधर पंचायत में समापन हुआ।


   समापन कार्यक्रम में मुखिया तमिल मंडल ,जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन ,जिला मिट्टी जांच पदाधिकारी अभिजीत शर्मा द्वारा किसानों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं साल खुरपी कुदाल देकर प्रोत्साहित किया गया.


   इस क्रम में किसानों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ज़िला उद्यान पदाधिकारी ने उकहा कि इस पांच  दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही बागवानी की योजनाओं से जुड़कर किसान वैज्ञानिक विधि से खेती करते हुए अपने आर्थिक स्थिति में सुधार लाऐं और अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करें।


मौके पर जिले के पदाधिकारीगण के अलावा क्षेत्रिय प्रभारी प्रेम पासवान, जेएसएलपीएस से राहुल कुमार एवं मनोज कुमार, आईटीसी के विवेक कुमार, आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद रांची से अंकित कुमारी एवं सखी मंडल के दीदी एवं अन्य किसान उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments