छ: सूत्री मांग को लेकर एनएसयूआई कुलपति महोदय को सौंपा ज्ञापन
रांची विश्वविद्यालय रांची के कुलपति महोदय डॉ.अजीत कुमार सिन्हा जी बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा कॉलेज पहुंचे। साथ ही साथ माननीय राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू जी, महाविद्यालय प्राचार्य शिवकुमार प्रसाद गुप्ता तथा इग्नू विभाग के प्राचार्य शशि कुमार गुप्ता जी से मुलाकात किए तथा महाविद्यालय की जायजा लिए। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला अध्यक्ष विनय उरांव ने सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ कुलपति महोदय से मुलाकात तथा छ: सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए बीएस कॉलेज लोहरदगा के विभिन्न परिस्थितियों से अवगत कराया। किस तरह से जिला का एकमात्र डिग्री कॉलेज होने के बावजूद विद्यार्थियों को नामांकन लेने के लिए भी नामांकन काउंटर कम होने की वजह से परेशानी होती है। साइकिल तथा मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यवस्था नहीं होने की वजह से रखरखाव में बहुत दिक्कत होती है। महाविद्यालय की चार दिवारी नहीं होने के कारण से आए दिन मनचलों का अड्डा बना रहता है तथा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होते रहती है इसकी वजह से लड़कियां अपने आप को महाविद्यालय में भी असुरक्षित महसूस करती है। छात्र संगठन के चुनाव नहीं होने के कारण से छात्र लीडरशिप को आगे आने का मौका नहीं मिल रहा है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से छ: मांग रखी गई
1) छात्र संघ के चुनाव कराया जाए।
2) भूगोल विभाग में सीट बढ़ाया जाए।
3) उर्दू तथा कंप्यूटर में प्रोफेसर की
नियुक्ति की जाए।
4) चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति की
जाए।
5) नई शिक्षा नीति के तहत पुस्तकालय
में पुस्तकों की व्यवस्था की जाए।
6) महाविद्यालय में पुरुषों की शौचालय
की व्यवस्था की जाए।
मांग पत्र को स्वीकार करते हुए कुलपति महोदय ने इन सभी कॉलेज की मूलभूत समस्या तथा सुविधाओं को पूर्ण करने की विश्वास जताया है। मौके पर एनएसयूआई उपाध्यक्ष सरस्वती कच्छप,सैफ अहमद, महासचिव हरि भगत, मुनव्वर आलम, सह सचिव अतीश मुंजनी, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम सहदेव, जिला पदाधिकारी विनीता कुमारी, कादिर हुसैन, तनवीर खान आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments