Translate

बरमसिया नवयुवक संघ प्रांगण में मृत्युंजय महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार सह नव निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।

बरमसिया नवयुवक संघ प्रांगण में मृत्युंजय महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार सह नव निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। 

गिरिडीह --- आज दिनांक 21 अगस्त 2023 को बरमसिया स्थित नवयुवक संघ के प्रांगण में मृत्युंजय महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार सह नव निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया । यह मंदिर 60 वर्ष पुराना था । हाल के दिनों में पूरी तरह से जर्जर हो गया था। मोहल्लावासियो पुनः निर्माण करने का विचार किया । इसमें पंडित सुबिमल ने कहा एक भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए । इस मंदिर मे शिव पार्वती जी के अलावे बजरंग बली, गणेश भगवान, कृष्णा भगवान, राम भगवान की मूर्ति लगेगा । ये मृत्युंजय महादेव मंदिर के नाम से जाना जायेगा । आज के भूमिपूजन के अवसर पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय सहबादी, एसपी दीपक कुमार शर्मा, नवयुवक संघ के अध्यक्ष अजय सिन्हा मंटू, सचिव विक्रम जीत शर्मा, बिकाश सिन्हा, मिथुन चन्द्रवंशी, राम जी यादव, प्रकाश सेठ, सुनील पासवान, महेश जैन, संजीव नाथ, पूनम प्रकाश, सुबोध प्रकाश, सुखमय रक्षित, प्रदीप अग्रवाल, दीपक मोदी, सिंकू सिन्हा, नीलू सिन्हा, बासु सिन्हा, कृष्णा सिन्हा, राजेश सिन्हा, उमा शंकर प्रसाद, कुमुद सिन्हा, शंकर पंडित, भोकरा राम, मोनू, पंकज, अमित आर्य, महेन्द्र पंडित, पंचू पंडित के अलावे सैकड़ो के संख्या मे महिला एवं पुरुष उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments