■ जिले के 92 मतदान केंद्रों पर होगी वेब-कास्टिंग
■ 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव अंतर्गत जिले के नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड में है कुल 174 मतदान केंद्र
■ नावाडीह प्रखंड के 65 मतदान केंद्रों एवं चंद्रपुरा प्रखंड के 27 मतदान केंद्रों में होगी वेब-कास्टिंग
■ अन्य मतदान केंद्रों पर भी होगी वीडियोग्राफी की व्यवस्था,पारदर्शी व सुरक्षित निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध
================================
बोकारो :-33. डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। मतदान के दौरान मतदान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिला अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में से 92 मतदान केंद्रों में वेब-कास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी। जानकारी हो कि, डुमरी विधानसभा उप चुनाव अंतर्गत जिले में आने वाले कुल 174 मतदान केंद्र (नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड के कुछ हिस्से) है। इसमें नावाडीह प्रखंड में 129 मतदान केंद्र एवं चंद्रपुरा प्रखंड में 45 मतदान केंद्र शामिल है।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार होने वाली इस वेब-कास्टिंग के द्वारा इन मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों, मतदान के लिए आने-जाने वाले नागरिकों तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की जा सकने वाली किसी भी संभावित गड़बड़ी पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इस बार मतदान केंद्रों के अंदर के साथ बाहर परिसर का भी लाइव प्रसारण होगा।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि डुमरी विधानसभा उप चुनाव अंतर्गत जिले में आने वाले कुल 174 मतदान केंद्रों (नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड के कुछ हिस्से) में से चिन्हित 92 मतदान केंद्रों पर वेब-कास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी। वेबकास्टिंग के लिए चयनित प्रत्येक मतदान केंद्र पर आधुनिक प्रौद्योगिकी युक्त कैमरा स्थापित किया जाएगा जिसके जरिए जिला/सीईओ एवं ईसीआइ कार्यालय स्तर से इन मतदान केंद्र की निगरानी की जाएगी। नावाडीह प्रखंड के 65 मतदान केंद्रों एवं चंद्रपुरा प्रखंड के 27 मतदान केंद्रों में वेब-कास्टिंग होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि वेब-कास्टिंग के लिए चयनित जिला के सभी 92 मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस से पूर्व कैमरे स्थापित कर दिए जाएंगे तथा इनका परीक्षण भी कर लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दे दिया गया है। इन कैमरों की स्थापना करते समय इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य मतदान केंद्रों पर भी वीडियोग्राफी टीम एवं माइक्रो ऑब्जर्वर्स के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी।
================================
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है
05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान करें
0 Comments