गिरिडीह ---- आज दिनांक 22/8/2023 को शहीद मुनेश्वर सिंह की 16वी शहादत दिवस अम्बेडकर भवन गिरिडीह में मनाई गई । इस शहादत सभा की अध्यक्षता गिरिडीह के क्रांतिकारी जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने किया संचालन जिला महासचिव सुखदेव हाजरा जी ने किया ।
1 इस शहादत दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षको ने संकल्प लिया कि जो भी लोग इधर, उधर गुट बनाए हुए है । सबो को एक जुट कर एकीकृत किया जाएगा ।
2 2012 शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत टेट पास सहायक अध्यापकों को सीधे समायोजन करने का मांग की गई ।
3 सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली का रद्द करने की मांग किया गया ।
4 आकलन पास सहायक अध्यापकों को बिहार के तर्ज पर सीधे वेतनमान दिया जाए ।
5 225 सहायक अध्यापकों का सर्टिफिकेट जांच के दौरान सही पाया गया । जिसके कारण सभी शिक्षक आकलन परीक्षा लिखे । तो फर्जी कैसे गिरिडीह D S E जबाब दे ।
5 उक्त यूनिवर्सिटियों का H R D से मान्यता प्राप्त का लेटर प्राप्त है । जिसे मुख्यमंत्री और शिक्षा सचिव से मिलकर अविलम्ब दिया जाएगा ।
आज के कार्यक्रम में बैजनाथ मंडल, गीता राज, उमेश राय, दीपक कुमार, लालजीत यादव, राज कुमार , मनोज कुमार शर्मा, बक्शी रमेश, सदाकत अंसारी, शौकत अली अंसारी, मुख्तार अंसारी, विकाश कुमार, रणधीर कुमार, राम जी मांझी , सहदेव पंडित, लक्ष्मण यादव, नईम अंसारी, बबिता कुमारी, लक्ष्मी देवी इत्यादि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे ।
0 Comments